Uttarakhand: पेट दर्द से हुआ दुष्कर्म का खुलासा, हल्द्वानी में 13 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म
बनभूलपुरा में 38 साल के आरोपित ने 13 साल की किशोरी से कई बार दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी किशोरी शारीरिक उत्पीड़न सहती रही। मंगलवार की रात पेट में दर्द होने पर उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।
पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म
इधर, पुलिस ने आरोपित पर पाक्सो एक्ट में प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि दो मई को उसकी नाबालिग बहन के पेट में दर्द उठा। इस पर उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां पता चला कि बहन आठ माह की गर्भवती है। इसी बीच उसने बच्ची को जन्म भी दे दिया।
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह जब आठ महीने पहले पूर्व नूरी मस्जिद इंदिरानगर गई थी, वहां पास में ही रहने वाले तजम्मुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म पीड़िता के बच्ची को जन्म देने के बाद पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।