सड़क किनारे खड़े वाहन बन रहे हादसों का सबब, पुलिस ने शुरू किया ‘रिफ्लेक्टर टेपिंग’ अभियान


सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले के सभी थाना और कोतवाली पुलिस द्वारा एक सप्ताह तक रिफ्लेक्टर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है.
ऊधम सिंह नगर जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस द्वारा एक सप्ताह के ‘रिफ्लेक्टर अभियान’ की शुरुआत की गई है. पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर अभियान की शुरुआत करते हुए हाईवे पर चलने वाले 500 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है. वहीं वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 500 वाहनों का चालान किया गया. वहीं पुलिस द्वारा जगह-जगह चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है|
यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
एसपी (ट्रैफिक)चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि ऊधम सिंह नगर जिले में हाईवे का बहुत बड़ा क्षेत्र आता है, इसीलिए सड़क हादसे ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले के सभी थानों और कोतवाली पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर अभियान के अन्तर्गत 500 से अधिक माल वाहक भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 500 से ज्यादा वाहनों का नगद चालान किया गया. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी|
नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों को किया जा रहा चिन्हित
एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों मे लगे तेज आवाज वाले साइलेंसर और हॉर्न वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जिले में जगह-जगह पर जागरूकता चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं और अगर इसके बाद भी जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी|