उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर- धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा।।

देहरादून।।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को अपने सरकारी आवास पर आमंत्रित किया जिसमें प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने राजनीतिक कैरियर व राज्य आंदोलनकारी की भूमिका में निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी साझा करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप मंत्री पद से अपना इस्तीफा देने का बड़ा फैसला लिया इस फैसले के बारे में बताते हुए मंत्री अग्रवाल भावुक हो गए और वार्ता को यंही पर समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री आवास चले गए । सुनिए प्रेमचंद अग्रवाल का बयान
प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने से पहले आज अपनी पत्नी के साथ रामपुर तिराहा पहुँच कर उत्तराखंड आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया।।
जानिए कैबिनेट मंत्री के इस निर्णय की मुख्य बजह
यंहा आपको बता दे कि पिछले माह फरवरी में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था उसी समय मंत्री जी विपक्ष के सवालों का सरकार की ओर से जबाव दे रहे थे उसी समय विपक्षी विधायक के द्वारा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उकसाते हुए पहाडी मैदानी जैसे शब्दों के रूप में तंज कस दिया जिसपर मंत्री जी अपना आपा खो बैठे ….अब इसे अनजाने में कहे या अति उत्तेजना का शिकार बोले लेकिन मंत्री जी पर वह शब्द भारी पड़ गए उन्ही शब्दों की बजह से पूरे उत्तराखंड में मंत्री के इस्तीफे को लेकर जो सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हुआ उसकी बजह से आखिर आज मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा ।