सीएम के कहने पर भी परवान नहीं चढ़ी गांवों की चौपाल, धामी ने फिर दिए निर्देश
ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में मंत्रियों और अधिकारियों को गांव में जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिए थे. हालांकि, मुख्यमंत्री के निर्देश में कुछ अधिकारी और मंत्रियों ने गांव में जाकर चौपाल भी लगाए और वहां की समस्याएं भी सुनीं. लेकिन यह पूरी तरह से सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है.गांवों में चौपाल को लेकर फिर फरमान जारी: दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर जोर दिया था कि गांव के विकास की कार्य योजना धरातल पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों के सुझाव पर तैयार की जाए. सरकार की महत्वपूर्ण और कल्याणकारी पहल चौपाल को लेकर मंत्री और अधिकारियों की उदासीनता पर अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर अधिकारियों और मंत्रियों को गांव में जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके और विकास की योजनाएं गांव तक कम समय में पहुंच सकें. सीएम धामी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी संगठन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है, जिसमें सांसदों से भी इस पहल में भागीदारी करने के लिए कहा गया है.