देहरादून।
उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर विजय हासिल कर सरकार बनाई है वही 23 सीटों पर हुई पराजय को लेकर बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को हार की समीक्षा करने के लिए डियूटी लगाई है ..इस सम्बन्ध में आज प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ऐसे नेताओं की लिस्ट जारी कर उन नेताओं को पराजय की समीक्षा कर 1 अप्रैल तक प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए है ।
पत्र में जानिए कौन सी विधानसभा में किस वरिष्ठ नेता को दी गयी समीक्षा की जिम्मेदारी ।
वही प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की इस विधानसभा चुनाव में हुई दूसरी बार करारी हार के बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हार की समीक्षा करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर गुटों में बंटे दिखाई दे रहे है जँहा एक ओर निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह गुट पूर्व सीएम हरीश रावत की मानने को तैयार नही है वंही हरीश गुट के विधायक प्रीतम सिंह के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदारी कर रहे है ।