उत्तराखंड

मंदिर में नींव खोदते समय गिरी पड़ोस के होटल की दीवार, मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत, दो घायल

हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में हनुमान मंदिर परिसर में निर्माण के लिए नींव खोदते समय बगल वाले होटल की दीवार गिरने से ठेकेदार और दो मजदूर दब गए। दूसरे मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला। तीनों को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस के अनुसार, खड़खड़ी मुखिया गली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में निर्माण का ठेका आस मोहम्मद (26 वर्ष) पुत्र मुस्तफा निवासी मिर्जापुर मुस्तबाबाद बरेली उत्तर प्रदेश ने ले रखा था। जबकि आस मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र इलियास और मोहम्मद अहमद (22 वर्ष) पुत्र इरफान निवासीगण मुस्तफाबाद मजदूरी का कार्य कर रहे थे। बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य के लिए मजदूर नींव खोद रहे थे और ठेकेदार भी पास में खड़ा था। अचानक खुदाई के दौरान बगल वाले होटल की दीवार गिर गई। जिसके नीचे ठेकेदार और मजबूर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। साथ में करने वाले दूसरे मजदूरों ने किसी तरह दीवारी के नीचे से दबे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।

आनन-फानन में तीनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद ठेकेदार आस मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर आस मोहम्मद और मोहम्मद अहमद का इलाज चल रहा है। कार्यवाहक नगर कोतवाली प्रभारी मुकेश थलेड़ी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।ठेका लेने के साथ ही खुद कार्य कर रहा था

आस मोहम्मद राज मिस्त्री है और उसने निर्माण कार्य का ठेका लिया था। ठेका लेने के साथ ही वह खुद भी काम करता है। बृहस्पतिवार दोपहर में आराम से कार्य चल रहा था। लेकिन अचानक से दीवार गिरते ही पूरा माहौल बदल गया। साथ में काम कर रहे दूसरे मजदूर भी घटना के बाद सहमे हुए नजर आए हैं।

बेहोशी की हालत में लाए गए अस्पताल

दीवार के नीचे दबे तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई थी। जब तीनों को अस्पताल लाया गया तो एक ने दम तोड़ दिया था। जबकि दो बेहोशी की हालत में थे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक ठेकेदार के परिवार में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button