देहरादून 2जनवरी 2022, गोरखा राइफल्स में हवलदार के पद पर नागालैंड में तैनात रहे शहीद प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर रात देहरादून पहुँचा , जँहा पर आज सुबह से ही तमाम लोगो ने पहुँच कर उनके अन्तिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अनारवाला गुच्चुपानी, स्थित उनके आवास पर पहुँच कर शहीद हवलदार प्रदीप थापा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ईश्वर से अमर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएँ साझा की। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, उन्होंने कहा शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं। उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं अन्य लोगों ने भी शहीद प्रदीप थापा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
यहाँ आप को बता दे शहीद थापा की उम्र 40 वर्ष थी उनकी 2 बेटियां व एक बेटा है बड़ी बेटी की उम्र 12 वर्ष है , असमय प्रदीप के शहीद होने से परिवार के सभी लोग काफी दुःखी है ।