उत्तराखंड

बीमारी व पारिवारिक कारणों से 46 अफसर-कर्मियों के तबादलों को मंजूरी, कमेटी की बैठक में लगी मुहर

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बीमारी व पारिवारिक कारणों से 46 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी। यह समिति तबादला एक्ट की धारा 27 के तहत गठित है। समिति ने नौ उद्यान अधिकारी, 14 आयुष चिकित्सक 10 ग्रामीण निर्माण विभाग के इंजीनियर, 19 आयुर्वेद फार्मासिस्टों व अन्य तबादलों को मंजूरी दी है। अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने बैठक का कार्यवृत्त जारी किया।

नौ उद्यान अधिकारियों को मिलेगी नई तैनाती
मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार का तबादला नैनीताल से उपनिदेशक योजना रानीखेत, नरेंद्र कुमार यादव का हरिद्वार से उपनिदेशक खाद्य प्रसंस्करण रानीखेत, डॉ. रजनीश कुमार का उत्तरकाशी से उपनिदेशक मुख्यालय देहरादून, प्रमोद कुमार त्यागी का टिहरी से प्रभारी मुख्य मशरूम अधिकारी देहरादून, राम स्वरूप वर्मा का देहरादून से जिला उद्यान अधिकारी टिहरी, राजेंद्र कुमार सिंह को पदोन्नति कर प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल, अनिल कुमार मिश्रा को प्रभारी आलू व शाकभाजी विकास अधिकारी के साथ प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी, ओम प्रकाश सिंह को प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार, त्रिलोकी राय को आलू एवं शाक भाजी अधिकारी ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।

14 आयुष चिकित्सकों के तबादलों को भी मंजूरी 
डॉ. ममता टम्टा का तबादला पोखरीनगोनिया चिकित्सालय से ज्योलीकोट, डॉ. हेमलता पायर का चमुकौलपानी पिथौरागढ़ से गुरना चिकित्सालय, डॉ. प्रीति टोलिया का सतबूंगा नैनीताल से कालाढुंगी, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता का मणुली अल्मोड़ा से सौला, डॉ नवनीत सिंह दरियाल सका सलपड़ अल्मोड़ा से पोखरी नगोनिया नैनीताल, डॉ. मो.शकील का जागेश्वर से नकुचियाताल, डॉ. अजयबीर सिंह का जखेड़ा बागेश्वर से कोटा पतलाड़ देहरादून,  डॉ. ललिता जोशी का नाली अल्मोड़ा से पुरूष अल्मोड़ा, डॉ. रत्ना त्रिपाठी का शैल अल्मोड़ा से पुरुष देहरादून, डॉ. नीमा जगवाण का तबादला जाखाल रुद्रप्रयाग से जखंड टिहरी गढ़वाल, डॉ. संदीप कुमार का तबादला पीपना अल्मोड़ा से रामनगर बनका यूएसनगर, डॉ. सुष्मिता प्रधान का गहड़खाल रुद्रप्रयाग से मंगलौर, डॉ. मीनाक्षी आर्या का गुमेड़ी अल्मोड़ा से सचिवालय, डॉ. अतोल सिंह राणा का तबादला निरंजनपुर हरिद्वार से क्वानू देहरादून करने को मंजूरी मिली है।

यूएसनगर : दुर्गम में पद नहीं, सुगम में मिलेगी तैनाती

ऊधमसिंह नगर जिले के दुर्गम क्षेत्र में पांच प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदोन्नति के पद न होने से योग्य शिक्षकों को सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में तैनाती मिलेगी। समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ग्रामीण निर्माण विभाग के इंजीनियरों के भी तबादले
अपर सहायक अभियंता मनोहर लाल चौधरी का तबादला प्रखंड डीडीहाट से अल्मोड़ा, हसनैन आरजू का कोटद्वार से ऊधमसिंह नगर, जितेंद्र सिंह का पौड़ी से ऊधम सिंह नगर, अनिल बिष्ट का भिकियासैंण से नैनीताल, शशांक बधानी का डीडीहाट से नैनीताल, विवेकानंद बगौली का पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, भूपेंद्र कुमार रवि का कपकोट से ऊधमसिंह नगर, प्रकाश चंद्र का पिथौरागढ़ से अलमोड़ा, दरबान सिंह का बागेश्वर से भिकियासैंण, अंकित कुमार का डीडीहाट से नैनीताल प्रखंड में तबादला किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button