उत्तराखंड
उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 1425 जानिए किस जिले आज कितने आये पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण का बढ़ रहा ग्राफ
देहरादून,06-जनवरी 2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज की तिथि तक उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 347098 पहुँच चुका है जबकि
331756 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से हुए डिस्चार्ज ।
वहीं उत्तराखंड में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1425 तक पहुँच चुका है। यह आंकड़ा पिछले एक सप्ताह से लगातार रेस पकड़ रहा है वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज की रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड में आज कोरोना के (630) मामले सामने आये है जिसमे सबसे अधिक मामले देहरादून में जिसकी संख्या 268 है इसी तरह हरिद्वार में 119
पौड़ी में 72, उतरकाशी में 11 ,टिहरी में 04, बागेश्वर 01,नैनीताल में 85 , अलमोड़ा 18,
पिथौरागढ़,04 उधमसिंह नगर 35,
रुद्रप्रयाग00 ,चंपावत,08 चमोली,05, इसके साथ ही
आज कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है।