देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा अर्चना कर करोड़ों की सौगात दी वही देश की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से बाबा केदारनाथ बद्रीनाथ से बड़ा संदेश दिया, प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विपक्ष के द्वारा धार्मिक स्थलों से राजनीति करने का आरोप लगाया गया जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा की वास्तविकता तो यह है कि विपक्ष के नेता कभी किसी धार्मिक स्थलों पर गए ही नही बल्कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले डॉ मनमोहन सिंह की सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए दिल्ली के सबसे कीमती इलाके की सैकड़ों करोड़ की संपत्तियों को वक्त बोर्ड में देने का कार्य किया।
इससे ठीक विपरीत जब से देश के प्रथम सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य करना शुरू किया तब से लेकर अब तक काशी विश्वनाथ, महाकाल केरीडोर, बद्रीनाथ केदारनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे पुनर्निर्माण के कार्य कराने के साथ-साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है इसलिए विपक्ष को इसमें राजनीति सूझ रही है क्योंकि विपक्ष के द्वारा हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की गई है जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास बस के प्रयास के आधार पर देश का विकास कर रहे हैं साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों को विश्व स्तर पर पहचान दिला रहे।