31 दिसम्बर को दून में बन्द रहेंगे मेडिकल स्टोर
ऑन लाईन व्यापार के बिरोध में व्यापारियों ने तानी मुट्ठी
देहरादून ,30 दिसम्बर 2021- व्यापारियों की वर्तमान में ऑनलाइन व्यापार से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। तो वहीं, एक जनवरी से जीएसटी की प्रस्तावित दरें बढ़ रही है। साथ ही केमिस्ट व्यापार को उजाड़ने की MNC’s की साजिश हो रही है। जिसको लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल की एक आम सभा हुई। जिसमें सभी प्रकार के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, केमिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ 31 दिसम्बर को तालाबन्दी की घोषणा की है। दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश सिद्धार्थ अग्रवाल ने समर्थन करते हुए कहा व्यापार मण्डल इसतरह की ऑनलाइन प्रक्रिया का विरोध करता है और इसी के बिरोध में कल 31 दिसंबर को सभी व्यापारिक संगठन कांवली रोड पर एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होंगे और वहां से एक विशाल व्यापारी आक्रोश रैली के रूप में जीएमएस रोड पर रिलायंस स्मार्ट पर जाएंगे और वहां पर इस दमनकारी व अनैतिक व्यापारिक नीतियों के विरोध में अपना आक्रोश प्रकट करेंगे उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सोपेंगे।