उत्तराखंड
कोसी में बहने से हनुमानधाम के चौकीदार की मौत, नदी पार करने के दौरान हादसा होने की संभावना
घर जाने के दौरान एक युवक कोसी नदी में बह गया। काफी प्रयास के बाद उसका शव नदी से मिला। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
ग्राम कालूसिद्व निवासी वीर सिंह 40 छोई गांव स्थित हनुमानधाम में चौकीदार था। 15 जुलाई की रात में वह ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह रविवार को पैदल अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वह नदी के रास्ते अपने घर जा रहे थे।a
नदी पार करने के दौरान बहने की संभावना
माना जा रहा है कि नदी पार करने के दौरान वह तेज बहाव में बह गया। इस बीच उन्हें किसी ने बहते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की। काफी देर बाद शव नदी से बरामद हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।