क्या कांग्रेस में यशपाल आर्य है उजाडू बल्द , हरदा को किसने कहा ‘रिभडुवा बल्द ‘ जानने के लिए पढ़े पूरी खबर देखे वीडियो।


क्या कांग्रेस में यशपाल आर्य है उजाडू बल्द , हरदा को किसने कहा ‘रिभडुवा बल्द ‘* , जानने के लिए पढ़े पूरी खबर देखे वीडियो।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नये नये शब्दों के बाँड छोड़े जा रहे हैं।
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हरीश रावत अपने बिरोधियो व साथ सत्ताधारी दल को अपने ठेंठ अन्दाज़ में छेड़ने से कोई मौका नही छोड़ते यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राज्य के प्रमुख विपक्षी नेता की जुबान पर पहला शब्द हरदा का ही होता है।
वहीं कल हरदा के द्वारा एक टीवी चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा जिन ‘ *उजाडू बल्द’* ने आज बीजेपी को खराब किया है हम ऐसे नेताओ की कांग्रेस में वापसी नही होने देंगे जिसपर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हरदा पर तंज कसते हुए सधे हुए शियासी अन्दाज में कहा बीजेपी से पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने ही कांग्रेस में वापसी की है, हरदा के इस बयान से साफ हो गया है कि यशपाल आर्य रूपी *उजाडू बल्द* और हरदा रूपी *रिभडुवा बल्द* की आपसी लड़ाई सुरु हो गयी है।