देहरादून-3जनवरी 2022–
15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर किशोरियो को वेक्सीन लगाने की आज से सुरूआत हो गयी है , उत्तराखण्ड में इस महाअभियान की सुरूआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की इस मौके पर वेक्सीन लगवाने वाले बच्चों ने सीएम का धन्यवाद करते हुए करते सभी से वेक्सीन लगाने की अपील की साथ ही बच्चों ने कहा वेक्सीन लगने से हमे सुरक्षा मिलेगी और हमारे अन्दर का भय समाप्त होगा।