देहरादून,16 जनवरी 2022
हल्द्वानी में 15 जनवरी को मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसकी शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता बीके चंद द्वारा ईमेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज करवाई थी जिसका आज रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस जारी कर 3 दिन के अन्दर जबाव तलब किया है।
हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफीसर ने रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस भेजा है।
नोटिस में बताया गया है कि हल्द्वानी आनंदपुरी तल्ली बमौरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बी चंद ने ईमेल से आयोग को शिकायत भेजी है कि मुख्यमंत्री धामी ने 15 जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी आरोप पर यह नोटिस भेजा गया है।