Uttarakhand:स्कूली छात्राओं को सरकार दे रही साइकिल, इतने रुपए की FD की भी है योजना
प्रदेश की 51 हजार छात्राओं को इस साल साइकिल मिलने जा रही है। बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा विभाग ने सरकारी और अशासकीय सहायताप्राप्त स्कूलों की छात्रों के लिए 14.49 करोड़ रुपये जारी कर दिए। इस योजना के दायरे में कक्षा नौ की छात्राएं आएंगी। पर्वतीय इलाकों से आने वाली लड़कियों के लिए एफडी कराई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने सभी सीईओ को बजट जारी करते हुए उसके उपयोग की गाइड लाइन भी जारी की है। इसके अनुसार मैदानी क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दी जाएंगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्र की छात्राओं के नाम 2850 रुपये की बैंक या डाकघर में एफडी की जाएगी। साइकिल और एफडी लेने वाली छात्रा यदि बीच में पढ़ाई छोड़ती है उससे साइकिल की कीमत वसूल की जाएगी। दूसरी तरफ, इस योजना के तहत धन को बढ़ाने की भी पैरवी की जा रही है। वर्तमान में एक आम साइकिल की कीमत भी न्यूनतम 3500 से चार हजार रुपये तक हो चुकी है।
छात्राएं खरीदेंगी साइकिल सभी छात्राओं को साइकिल खरीदने को 2850 रुपये दिए जाएंगे। छात्राओं को साइकिल मिल जाने के बाद उनके स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी। साइकिल दिये जाने की घोषणा के बाद छात्राओं को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। इस योजना के बाद स्कूलों में छात्राओं की संख्या में वृद्धि की उम्मीद लगाई जा सकती है।