कल सीएम पर गरजे थे भुवन कापड़ी, आज ग्रामीणों ने फूंका विधायक का पुतला, जानिए कारण
उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट के जमोर गांव में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद उनके गांव तक नहीं आए, जब उनसे मिलने जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.कार्यालय में नहीं मिलते विधायक: गौर हो कि खटीमा के जमौर गांव में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के चुनाव के बाद गांव में नहीं आने व कार्यालय में ना मिलने का आरोप लगाया. वहीं गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले भुवन कापड़ी लगातार गांव में आते थे और उनकी छोटी बड़ी हर समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन देते थे. लेकिन जब से वह विधायक बने हैं तब से वह एक बार भी उनके गांव जमोर में नहीं आए हैं. जब भी ग्रामीण उनके कार्यालय में जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते हैं.