केदारनाथ हेली सेवा में रेलवे जैसा फ्लेक्सी मॉडल लागू, अब टिकट के लिए देने पड़ेंगे 4000 रुपया ज्यादा
केदारनाथ धाम में हेली सेवा के लिए अब आपको फ्लेक्सी किराया देना पड़ेगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने पहली बार धार्मिक यात्राओं में फ्लेक्सी किराया मॉडल लागू किया है. केदारनाथ धाम में हेली टिकटों की बुकिंग सेवा की जिम्मेदारी रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पर है. आईआरसीटीसी ने रेलवे की तर्ज पर ही अब हेली सेवाओं के लिए भी देश में पहली बार फ्लेक्सी सेवा लागू किया है. ऐसे में अब गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम का किराया 7 हजार 740 रुपये से बढ़ाकर 11 हजार 800 रुपये हो गया है|
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने पहली बार देश में कमर्शियल हवाई सेवाओं में धार्मिक यात्राओं में फ्लेक्सी मॉडल लागू किया है.इसमें देर से टिकट बुक करने पर यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता है. पहले गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के आने-जाने का किराया प्रति सवारी 7, 740 रुपये था. अब यह बढ़कर 11 हजार 800 रुपया यानी प्रति सवारी 4000 रुपये बढ़ गया है|