उत्तराखंडधर्मस्व/धार्मिकराजनीति
ब्रेकिंग–इन महत्वपूर्ण कार्यालयों को छोड़ ,15 मार्च को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश शासनादेश जारी।।


उत्तराखंड,देहरादून।।
प्रदेश में होलिका दहन के त्योहार की 13 व 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश था लेकिन पर्वतीय क्षेत्र में एक दिन बाद भी होली का त्योहार मनाया जाता है जिसको जनहित में देखते हुए सरकार ने 15मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने भी अपनी सहर्ष स्वीकृति दे दी है।