अनुसूचित जाति के युवक पर जुर्माना लगाने वालों के खिलाफ होगा केस दर्ज, मंदिर में प्रवेश पर था पीटा
उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के सालरा मंदिर में अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई के बाद पंचायत में उस पर जुर्माना लगाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज होगा। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तरकाशी के डीएम और कप्तान को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक, सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को भी जल्द निर्देश जारी होंगे कि धार्मिक स्थलों में अनुसूचित जाति के लोगों के प्रवेश रोकने या उनसे मारपीट के जहां ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं, उनमें बेहद सख्ती से कार्रवाई हो और दोषियों के खिलाफ तत्काल मुकदमे दर्ज हों।
उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को पत्र जारी करने को कहा है। उत्तरकाशी के डीएम व कप्तान को पहले ही इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही आयोग की इस पर नजर बनी हुई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक को मारपीट करने वालों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए