मण्डी के खस्ताहाल पर मंत्री गणेश जोशी का विवादित बयान-बोले 9 महीने में तो बच्चा पैदा नहीं होता क्या 8 महीने में मैं कर दूंगा कमाल।
देहरादून।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक प्रोग्राम के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो पत्रकारों ने देहरादून मंडी के ऊपर सवाल कर दिया की जर्जर मंडी की हालत कब ठीक होगी इस पर मंत्री जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि 9 महीने से पहले तो बच्चा भी पैदा नहीं होता हम तो अभी सिर्फ 8 महीने पहले बने हुए मंत्री है अभी इंतजार कीजिए।
सुनिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान।
मंत्री जी के इस बयान को बचकाना कहा जाए या फिर मंत्री जी के काम ना कराने पर गुस्सा कहा जाय क्योंकि मंडी की हालत अभी भी जस की तस है ऐसा भी हो सकता है कि मंत्री जी ने मंडी पर ध्यान ना दिया हो और पत्रकार के सवाल पर भड़क गए अब मंत्री जी के इस बयान पर खूब फजीहत हो रही है
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि मंत्री जी की यह भाषा असंसदीय है और बचकानी है मंत्री जी को अपने कार्यों को विस्तार पूर्वक पूरा करना चाहिए भले वह 8 महीने के मंत्री हैं लेकिन सूबे में उनकी सरकार 5 साल 8 महीने की हो गई और जो मंत्री जी अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये बयान दे रहे है इससे मातृशक्ति का अपमान है मंत्री जी को इसका अनुभव नही है कि माँ अपने पेट मे 9 माह तक कितना दर्द सहन करके अपने बच्चे को जन्म देती है।