अभ्युदय वात्सल्यम संस्थान ने देहरादून में किया अखिल भारतीय नवाचार समागम देश की महान हस्तियों ने की शिरकत।
देहरादून।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अभ्युदय वात्सल्यम संस्था के द्वारा अखिल भारतीय नवाचार समागम 2022 का आयोजन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया गया जिसमें देश के कई राज्यो से शैक्षिक, नवाचार, प्राकृतिक जैविक कृषि, पर्यावरण, विज्ञान, व स्वास्थ्य सफाई आदि के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तित्व का मनोवल बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अभ्युदय संस्थान के द्वारा आई हुई प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार व समाज के प्रति किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी साझा की ।
संस्थान की अध्यक्षा डॉ गार्गी मिश्रा ने बताया देश मे तमाम ऐसी प्रतिभाएं है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वेहतर कार्य कर रहे है लेकिन उनकी प्रतिभा उजागर नही हो पाती और उनका प्रोत्साहन नही हो पाता जिस कारण उनका मनोबल कमजोर होता है , इसलिए हमारी संस्था ने ऐसी विधाओं को एक मंच पर बुला कर आज सम्मानित किया है ताकि उनका मनोबल भी बढ़े और सभी के विचारों का आदान प्रदान भी हो सके ।