Uncategorized

कानून व्यवस्था व त्यौहारी सीजन को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ने डीएम एसएसपी के साथ की समीक्षा बैठक। 

देहरादून।

राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से सोमवार को सचिवालय में विडीयों कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से  अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुलिस-प्रशासन में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के कड़े निर्देश दिए। उच्च अधिकारियों को अधीनस्थ स्तर के प्रभावी सुपरविजन के निर्देश देते हुए  आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को अपराधिक तत्वों पर निगरानी,  शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने,  संभावित आगजनी की घटनाएं रोकने, पटाखों की बिक्री के दौरान एसओपी, एनजीटी तथा माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

एसीएस ने  जिलों में समस्त पुलिस अधीक्षकों को पीक टाइम में शाम को 6 बजे से 10 बजे के बीच पुलिस अधिकारियों को फील्ड में तैनात रहने को कहा साथ ही संभावित आगजनी की घटनाओं के नियंत्रण हेतु फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ की मदद लेने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में डीजीपी  अशोक कुमार ने अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक हेतु जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बेसिक ड्रिल, डॉग स्कॉयड, एटीएस टीम, बीडीएस टीम के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा प्रदेश में भले ही कुुछ  आपराधिक घटनाएं हुई हो लेकिन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है।

वंही बैठक में आईपीएस व विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार ने पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए कहा प्रदेश में  हाल में हुई घटनाओं पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो जिसके लिए भी पुलिस को और वेहतर बनाया जा रहा है लेकिन इसके अतिरिक्त भी आप लोगों के सुझावो पर भी कार्य किया जाएगा। आज की बैठक में आईजी  ए पी अंशुमन, अपर सचिव गृह  रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी देहरादून  सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर तथा विडियों कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button