प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज व 108 आपातकालीन सेवा का किया औचक निरीक्षण।
देहरादून।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने आज चन्दर नगर स्थित नर्सिंग कॉलेज व निर्माणाधीन छात्रावास और आपातकालीन सेवा 108 का निरीक्षण किया इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के क्लासरूम में जाकर अध्यनरत छात्र छात्राओं से बात की उनकी समस्याओं को सुना ,और छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ में खामियां मिलने पर कॉलेज प्रशासन को पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही निर्माणाधीन छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया और जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा कराने की बात कही ….इसके बाद स्वस्थ्य सचिव अचानक आपातकालीन सेवा 108 जा पहुँचे इस औचक निरीक्षण से 108 को संचालित करने वाली संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया लेकिन सचिव ने कार्यालय में प्रवेश करते ही कॉल सेन्टर दिखाने को कहा 108 के मुख्य प्रबन्धक अनिल शर्मा ने कॉल सेन्टर का निरीक्षण करवाया ।
निरीक्षण करने के बाद सचिव प्रभारी डॉ आर राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा 108 आपातकालीन सेवा है जिसका आज औचक निरीक्षण किया इस सेवा को वर्तमान में कैम्प संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका 2024 तक अनुबन्ध है इसके साथ ही 102 के कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया सभी सेवाएं बेहतर व संतोषजनक पायी गयी।
डॉ आर राजेश कुमार, प्रभारी स्वास्थ्य सचिव।