उत्तराखण्ड, औली
हिम क्रीड़ा स्थली औली से बड़ी खबर,,
राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी हेतु औली तैयार,
7 फरवरी से 9 फरवरी तक औली की नंदादेवी स्की स्लोप पर होंगी राष्ट्रीय स्की एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता,
मेजबान उत्तराखंड सहित हिमाचल, जे एंड के, दिल्ली,सेना,सहित 16 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी और ओफिशियल रहेंगे विंटर गेम्स में मौजूद,
स्की एंड स्नोबोर्ड चमोली के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि अबतक करीब 260 एथलीट और 30 औफीशियल की एंट्री औली विंटर गेम्स के लिए आ गई है, आज दोपहर 1 बजे बाद एंट्री क्लोज हो जायेगी,2019 के बाद अब 2022 में मिली औली को नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी,
उत्तराखंड पर्यटन विभाग,स्की एंड स्नोबोर्ड एसोशियेशन,GMVN,और ITBP जुटी तैयारियों में,