

देहरादून।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज कई योजनाओं का लोकार्पण किया है जिसमें अब गांधी शताब्दी अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से होगा इसके साथ अब कोरोनेशन में ब्लड बैंक का भी लोकार्पण किया साथ ही रायपुर अस्पताल को उप ज़िला चिकित्सालय बनाया गया है जिसके उच्चीकरण से सम्बंधित कई भवनों व सीएमओ के लिए आवास का भी शिलान्यासः किया गया है । इस मौके पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन समेत तमाम स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।