देहरादून।
उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा फेरबदल किया है जँहा 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन करते हुए पीसीएस अफसरों को उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। देहरादून को लंबे समय बाद adm प्रशासन पद पर जय भरत सिंह मिले तो वहीं आईएएस सचिन कुर्वे , आर के सुधांशु और कई बड़े अधिकारी की ज़िम्मेदारी बदली गयी है।