देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर के साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने सुना इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिन मुख्य बिंदुओं को जनता के सामने रखा गया उस पर बात करते हुए पुंडीर ने बताया की यह हमारा सौभाग्य है कि आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री जी को सुनने का मौका मिला।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य किसान आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उत्तराखंड का भी जिक्र किया क्योंकि शायद ही कोई ऐसा मौका हो जो प्रधानमंत्री अपने किसी कार्यक्रम से उत्तराखंड का जिक्र न करते हो लगभग हर मां के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के समक्ष अपने मन की बात करते हैं और हम सौभाग्यशाली है की प्रधानमंत्री देवभूमि से इतना लगाव रखते हैं कि अपने हर कार्यक्रम में बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री उत्तराखंड बहुत अखंडित की बात जरूर करते हैं आज भी उन्होंने बेडू फल का जिक्र किया इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूँ।