उत्तराखंड, रुड़की।
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में 25 अगस्त को हुई घटना में गौकशी में संलिप्त वसीम नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसको लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर सरकार से सीबीआई जाँच की माँग कर रही है , जिसपर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूदा विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस द्वारा वसीम की मौत के मामले पर कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रदर्शन को उनका राजनीतिक धर्म बताते हुए घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस कानून व्यवस्था या पुलिस की कार्यप्रणाली पर जो आरोप लगा रही है उसकी तो जाँच होगी लेकिन देवभूमि में गौकशी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है उस पर कांग्रेस कुछ नही बोल रही है ।
सुनिए विनोद चमोली का बयान
विधायक ने अपने बयान में कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा गौकशी की घटनाओं में एक विशेष धर्म के लोग ही संलिप्त क्यों पाये जाते है उनके बारे बारे में भी कांग्रेस को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि इस तरह की जो भी घटनाएं हुई है उनमें जो केस दर्ज हुए है वो भी एक ही समुदाय के लोगो पर दर्ज है।