उत्तराखंड में शराब माफियाओं के ठेंगे पर है धामी सरकार राजधानी के डीएम से भी ले रहे ओवररेटिंग का दाम।
उत्तराखंड में शराब माफियाओं के ठेंगे पर है धामी सरकार राजधानी के डीएम से भी ले रहे ओवररेटिंग का दाम।
बीती रात देहरादून के नव नियुक्त जिलाधिकारी सबिन बंसल ने शराब की दुकानों पर हो रही ओवररेटिंग की शिकायत के आधार पर स्वयं शराब की दुकान पर अपनी गाड़ी ड्राइव कर शराब की बोतल खरीदी जिसपर शराब की दुकान के सेल्स मैन ने 660 की बोतल के 700 रुपये मांगे जिलाधिकारी ने लाईन में लगे अन्य लोगो से भी बात की तब सभी ने ओवररेटिंग लियेजाने की बात कही इस दौरान डीएम ने स्वयं के साथ साथ अन्य अधिकारियों को भी शराब की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए थे हालांकि छापेमारी के दौरान सभी दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत मिली उन सभी दूकानों पर चालान की कार्यवाई भी की गई।
लेकिन अब सवाल यह है कि इस कार्यवाई से क्या शराब माफिया ओवररेटिंग से शराब बेंचना बन्द कर देंगे या अब धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस की कार्यवाई से उनको कोई सबक मिलेगा या पूर्व की भांति चालानी कार्यवाई के बाद फिरसे उसी ढर्रे पर शराब की बिक्री होती रहेगी ,और एक बड़ा सवाल ये भी है कि जब प्रदेश की राजधानी में शराब माफिया इसतरह से बेख़ौफ़ हो कर जिलाधिकारी से भी ओवररेटिंग ले रहे है तो अन्य जिलों में क्या हाल होंगे।