देहरादून।
हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव को लेकर धामी सरकार ने अपनी कैबिनेट में कोर्ट के आदेशानुसार चुनाव करने पर मुहर लगा दी है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर पंचायती लोकतंत्र व्यवस्था को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए कहा यह कदम पंचायत के चुनाव में जनता का स्वाभिमान रोकेगा इससे योग्य व सक्षम उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे जिसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए आगामी 6 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपवास पर बैठने का फरमान जारी किया है।
जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने हरीश रावत पर टिप्पणी करते हुए कहा हरीश रावत की अब उम्र हरि भजन की है उन्हें हरि भजन करना चाहिए जिससे उनका भी कल्याण होगा उनकी पार्टी का भी रही बात उपवास की तो उन्हें अच्छे कामों के लिए उपवास करना चाहिए।
विनय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा