कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया पलटवार, भट्ट बोले जिस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व बना रहा हो आलू से सोना, उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बारे में हमें क्या कहना।
देहरादून।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सिसनों के सम्बंध में दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पड़ी करते हुए कहा था कि भाजपा मानसिक सन्तुलन खो चुकी है जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा करन माहरा जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है उसके राष्ट्रीय नेता आलू से सोना बनाने का काम करते है इससे उनके मानसिक संतुलन का अंदाजा लगाया जा सकता है जिस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का मानसिक सन्तुलन जैसा होता है उसके प्रदेश अध्यक्ष का भी मानसिक सन्तुलन वैसा ही होगा इस लिए हम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कोई टिप्पड़ी नही करते है लेकिन अब उनके नेताओं का मानसिक सन्तुलन सुधरने भी लगा है क्योंकि अब तो उनके राष्ट्रीय नेता यह तक कहने लगे है कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हारने वाली है भगवान उनका मानसिक सन्तुलन ऐसे ही बनाये रखे।
-महेन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा