ब्रेकिंग न्यूज – उत्तराखंड के किस मंत्री को नही ज्ञान उल्टा तिरंगा पकड़ कर राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान।
देहरादून।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत अपनी थोड़ी सी भूल के कारण एक बार फिर सुर्खियों में है जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव को देशभर में हर घर तिरंगा फहरा कर मना रहे है वंही भारतीय जनता पार्टी भी सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर घर घर तिरंगा लगाने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी कर रही है।
वंही धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की बात करें तो एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व राज्यपाल समेत अन्य मंत्रियों के साथ उल्टा तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं । जिसको लेकर सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है , यँहा आपको बता दें बीते रोज हरिद्वार पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस था इस मौके पर पतंजलि हरिद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह समेत उत्तराखंड सरकार के कई मंत्रियों ने शिरकत की, इस दौरान आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया वही सरकार के हर घर तिरंगा अभियान हेतु पतंजलि की ओर से उत्तराखंड सरकार को 50,000 राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए जिसको प्रतीकात्मक रूप से दर्शाने के लिए मुख्यमंत्री समेत सरकार के कई मंत्रियों ने अपने हाथ में प्रतीकात्मक तौर से राष्ट्रीय ध्वज को थामा हुआ था वही साथ में खड़े उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की टिप्पणी हो रही है साथ ही कुछ विपक्षी राजनीतिक दलों के द्वारा शिक्षा मंत्री की शिक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं ।