कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण अनियमितताओं को देख जाँच के दिए आदेश।
देहरादून।
आज देहरादून मैं स्थित छावनी परिषद अस्पताल का
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैन्ट बोर्ड स्थित अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया अस्पताल की व्यवस्थाओं को देख मंत्री गणेश जोशी का पारा चढ़ गया हालाँकि उन्होंने अस्पताल प्रशासन की फटकार भी लगाई साथ ही जाँच के आदेश देकर कैन्ट बोर्ड से हर्जाना वसूल करने की बात कही। निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कई आरोप लगाए मंत्री का कहना है की उनके द्वारा कोरोना के समय पर एम.एल.ए एवं एम.पी फंड एवं कई संस्थाओं की मदद से यह हॉस्पिटल बनवाया था ताकि स्थानीय निवासियों इसका लाभ मिल सके लेकिन कैन्ट बोर्ड व अस्पताल प्रशासन ने इस 100 बेड के अस्पताल को किसी प्राइवेट एजेंसी को दे दिया है जोकि अब यह अस्पताल मात्र रेफरल सेन्टर बन कर रह गया है , इसके साथ ही मंत्री ने ये भी कहा यह इतना बड़ा अस्पताल है इसमें ऑक्सीजन प्लान्ट भी लगा है लेकिन मात्र 65 हजार में लीज पर दिया गया है जोकि दर्शाता है कि इसमें भरष्टाचार हुआ है। साथ ही cmo क़े नेतृत्व में एक विशेष कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि जल्द ही सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी यदि पूर्व मे अस्पताल में कोई धांधली हुई होगी तो इसका हर्जाना भी अस्पताल को ही भुगतना होगा।
गणेश जोशी,कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड