जेल में सजा काट रहे विदेशी की शिकायत पर दरोगा पर केस, जानें मामला
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल की अदालत ने सितारगंज जेल में सजा काट रहे विदेशी मूल के नागरिक के शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया है। विदेशी नागरिक ने जांच के दौरान उसका कीमती सामान लिए जाने और अब तक नहीं लौटाने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच जिले के बाहर तैनात विवेचक से कराए जाने के निर्देश आईजी कुमाऊं रेंज को दिए हैं।
मामले के अनुसार, मूल रूप से अफ्रीका एवं हाल निठोली, चंद्र विहार निहाल विहार, बाहरी दिल्ली निवासी करीम कॉन के खिलाफ लालकुआं थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया था। प्रकरण में जांच के बाद पुलिस ने आरोपित को 16 दिसंबर 2021 में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपित को 16 दिसंबर 2021 में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान अभियुक्त ने जांच कर रहे दरोगा पर उसकी एक कीमती घड़ी, सोने की चेन और 9300 रुपये लेने का आरोप लगााया था। कोर्ट ने मामले में जांच के निर्देश दिए। एसएसपी नैनीताल ने प्रकरण में विभागीय जांच कराई। जांच में संबंधित दरोगा को क्लीन चिट मिल गई।
इसके बाद सितारगंज जेल में बंद आरोपित ने न्यायालय को पत्र लिखकर फिर शिकायत की। कहा कि उसका गायब सामान आज तक उसे नहीं मिला है। मंगलवार को कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया और प्रकरण में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और आईजी कुमाऊं रेंज को केस की विवेचना जिले के बाहर तैनात किसी विवेचक से करने के निर्देश दिए।