उत्तराखंड बीजेपी का सबसे शक्तिशाली है डाबर का परिवार,तभी तो गोली मारने की करते है बात ,जानिए इतिहास….


देहरादून।।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चाओं में अक्सर बने रहते है इसबार के वायरल वीडियो में कुछ ज्यादा ही बोलते नजर आ रहे है…. पर यह बात भी सच है कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सुबह से लेकर शाम तक चलता हो जिसका पूरा परिवार राजनीति करता हो वो भी संगठन और सरकार दोनों में भरपूर तबज्जो मिल रही हो जिसको सरकार ने राज्यमंत्री का दायित्व दिया हो जिसके लड़के को संगठन में युवामोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हो जिसकी बहन को सरकार ने लगातार दूसरी बार बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बना कर विश्वास जताया हो तो फिर ऐसे डाबर के सामने कोई अपनी जुबान खोले तो गुस्सा आना तो बनता है …शायद यही कारण है कि डाबर जी किसी को कुछ भी बोल सकते है पर एकबात है डाबर जी और उनका परिवार भी पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ पूरी तन्मयता के साथ जुड़ा रहा है इसीलिए सरकार और संगठन दोनों में विशेष महत्व इस परिवार को मिलता रहा …