चुनाव की तिथि घोषित होते ही सक्रिय हुए टिकट के दावेदार, जोर-शोर से प्रचार अभियान


डिग्री कॉलेजों में दो वर्ष बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद टिकट के दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में भी एबीवीपी, एनएसयूआई, एबीवीपी से अलग हुआ बागी गुट, सत्यम शिवम सुंदरम और आर्यन संगठन से टिकट की दावेदारी कर रहे छात्रों ने जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
जिस पर सभी कॉलेजों में एनएसयूआई से टिकट के दावेदारों के आवेदन मांगे हैं। इसके बाद कमेटी ही उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज में उम्मीदवार थोड़ी देरी से घोषित किए जाएंगे। अन्य महाविद्यालयों में एक सप्ताह के भीतर नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
एबीवीपी के डीएवी कॉलेज से आ चुके हैं दो आवेदन
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट ने डीएवी पीजी कॉलेज की इकाई से दो आवेदन आ चुके हैं। कहा कि संगठन पैनल में लड़ेगा या एक उम्मीदवार को लड़ाएगा। इसका अभी फैसला किया जाना है। कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर आपराधिक मुकदमा नहीं है।