तीन घंटे के अंदर जोगीवाला चौक से हटा अतिक्रमण, देहरादून प्रशासन का बना अब यह प्लान
देहरादून के जोगीवाला चौक पर शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुबह साढ़े दस बजे जोगीवाला चौक पर प्रशासन और एनएच की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। दुकानों के आगे एक के पीछे एक चार जेसीबी देख दुकानदार भड़क गए।
व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का कुछ देर विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी और अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू किया। इसके बाद व्यापारी खुद अपना सामान समटने लगे। आधा घंटे के भीतर सभी ने सामान शिफ्ट किया। यहां चिह्नित 40 अतिक्रमण को हटाने में मात्र तीन घंटे का समय लगा।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे के जोगीवाला चौक पर जाम की समस्या चुनौती बन गई थी। व्यापारियों की मांग पर अतिक्रमण की दोबारा पैमाइश भी करवाई, जिसमें अतिक्रमण सही पाया गया। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधिकारी के साथ एक प्लाटून पीएसी और 10 दारोगा मौके पर तैनात रहे।
चार जेसीबी अतिक्रमण हटाने लिए पहुंचीं, पहले दोनों तरफ से एक साथ अतिक्रमण हटाने की तैयारी थी, लेकिन एक तरफ ट्रैफिक चलता रहे, इसलिए पहले एक ही तरफ का अतिक्रमण का हटाने का निर्णय लिया गया। एक तरफ के 26 अतिक्रमण दोपहर बजे तक हट गए। इसके बाद दूसरी तरफ कार्रवाई शुरू हुई।