

देहरादून।
कांग्रेस पार्टी इन दिनों देश भर में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो पद यात्रा कर रही है वहीं इसी के बहाने उत्तराखंड कांग्रेस के नेता भी अपना अपना बजूद स्थापित करने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे है , इसके जरिये जँहा एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले हरीश रावत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज से हरिद्वार में तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा की सुरुआत की जिसमें इन दोनों नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर नेता और मौजूदा विधायक नदारद दिखे ….जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन केन्थोला ने हरदा और माहरा पर टिप्पड़ी करते हुए कहा हरीश रावत तो 2017 में ही बुझे हुए कारतूस हो चुके है जबकि माहरा 2022 में बुझ गए है इसीलिए हम कहते है कि कांग्रेस में जिस तरह से सिर फुटव्वल हो रही है उससे साफ है वँहा पर कवीलाई राजनीति हो रही है।
क्योंकि जिस तरह से कल कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें उनके 19 विधायकों में से 14 विधायक प्रीतम सिंह के साथ दिखे हरीश रावत और उनके रिश्तेदार प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नदारद रहे और साफ हो गया है कि अब हरीश रावत फुस पटाखे से ज्यादा कुछ नही है जिसका एहसास कल के प्रदर्शन में प्रीतम सिंह करा दिया है।
विपिन केन्थोला-प्रदेश प्रवक्ता भाजपा