देहरादून।
हरिद्वार खानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बड़ा ऐलान किया है उनका कहना है कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द उपचुनाव होगा क्योंकि निर्दलीय विधायक ने वहां से चुनाव जीता है और उन्होंने अपने नामांकन में कई तथ्यों को छुपाया है।
उनका कहना है कि कोर्ट पर पूरी उम्मीद है कि खानपुर की जनता के पक्ष में फैसला आएगा और जल्द ही वह उप चुनाव होगा।
निर्दलीय विधायक को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने की चुनौती दी है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा उमेश अपने आप को पत्रकार बताते हैं लेकिन वह फर्जी हैं उन्होंने फोटो जनर्लिज्म किया था ये पत्रकार नही है उत्तर प्रदेश के रहने वाले उनके पिताजी एक ढाबा चलाते थे और हमने उन्हें खूब देखा है एक मोटरसाइकिल से देहरादून आए थे और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की चमचागिरी करते थे आज कहां से इतना पैसा आ गया इसकी भी जांच होनी चाहिए जो बड़ी-बड़ी गाड़ियों से घूमते हैं अब खानपुर की जनता उन्हें भली-भांति समझ चुकी है कि वह झूठ बोलते हैं हालांकि हम पंचायत चुनाव में नहीं उतरेंगे लेकिन हाई कोर्ट के द्वारा उनकी सदस्यता जाएगी और एक बार फिर से खानपुर में उपचुनाव होगा जिसमें मैं बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा।
बाइट- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व विधायक खानपुर भाजपा