उत्तराखंडमहिला सशक्तिकरणराजनीतिवायरल न्यूज़

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की फिर फिसली जुबान इसबार देवी देवताओं पर दे दिया अशोभनीय ज्ञान।

उत्तराखंड।

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत एक बार फिर अपने विवादित बोल से सुर्खियों में है ।

आज बंशीधर भगत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में विधायक होने के नाते कालाढूंगी विधायक बंशीधर भी मौजूद थे उसी समय विधायक जी विवादित बोल बोल गए। बंशीधर भगत के इस विवादित बोल से वहाँ भारी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गई। यहां तक कि भगवान शिव और भगवान विष्णु के लिए भी गंभीर बोल बोल गए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत आज हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं और बालिकाएं पहुंची हुई थी इस दौरान बंशीधर भगत ने मंच पर माईक के संभालते ही बेबाक बोल बोलना शुरु कर दिया।

इस दौरान बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है लेकिन बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए इस दौरान उन्होंने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि जब विद्या मांगनी है तो “सरस्वती को पटाओ,” शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ” धन मांगना है तो लक्ष्मी को पटाओ फिर क्या वहां बैठी भारी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गई तो वहीं कुछ लोगों ने जमकर ठहाके मारे। बंशीधर यंही नही रुके उन्होंने कहा कि एक पुरुष भगवान शिव है जो हिमालय पर जाकर पहाड़ पर ठंड में पड़े हुए हैं ऊपर से उनके सर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी पड़ रहा है।

यहां तक कि भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं आपस में विचारों की बात भी नहीं होती है । बंशीधर भगत के इस बयान के बाद वहां बैठे महिलाएं और बालिकाएं तरह-तरह की चर्चा करने लगी। जिसके बाद बंशीधर भगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण की उपलब्धियों का बखान करने लगे। गौरतलब है कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं पूर्व में भी कई ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं जिससे उनकी और पार्टी की किरकिरी हुई है ऐसे में बंशीधर भगत का फिर से एक बार विवादित बयान सुर्खियों में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button