
देहरादून।।
उत्तराखंड भाजपा के लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए महेन्द्र भट्ट के नाम की घोषणा के साथ ही स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री धामी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जैसे ही सम्बोधन सुरु हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संबोधन हुआ जिस तरह से अपनी बेवाकी के लिए मशहूर तीरथ को यह मौका मिला उन्होंने शमा बांध दी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हँसकर लोटपोट हो गए… *सुनिए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का व्याख्यान*
तीरथ सिंह रावत महेन्द्र भट्ट के संघर्षों की याद दिलाते हुए उनके चुनाव हारने विद्यार्थीपरिषद में काम करने व राममन्दिर आन्दोलन में पुलिस की लाठियां खाने के साथ जेल यात्रा का विधिवत दृष्टांत सुनाया मुख्यमंत्री भी अपनी हंसी रोक नही पाए।