देहरादून।
देहरादून के एक निजी होटल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ कांग्रेस के 8 विधायकों और कई पूर्व विधायकों से साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार योजना को शुरू करने से पहले, अगर सभी वर्गों की राय ले लेती तो आज जिस तरह के हालात देश में बन रहे हैं ऐसा नहीं होता। प्रीतम सिंह ने कहा कि ये योजना युवाओं पर थोपी जा रही है, इससे युवाओं का भविष्य तो खतरे में है ही, साथ ही सेना जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर प्रयोग करना देश की सुरक्षा के लिहाज़ से भी खतरनाक है।
प्रीतम सिंह के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में सात विधायक व कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे। जिन्होंने केंद्र सरकार की इस योजना से युवा और देश को बड़ा घाटा होना बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने योजना की घोषणा करने से पहले संवाद किया होता, तो हालात आज ऐसे नहीं होते। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वो इस समय सभी नौजवानों से साथ खड़े हैं और केंद्र सरकार की इस योजना का पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से योजना वापस लेने की मांग करते हैं।