रुड़की, हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में 26 अगस्त को हुई लूट की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है घटना के सम्बंध में एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया फाइनेंस कर्मी गौरव पुत्र धीरज निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा अज्ञात अभियुक्तों पर चोरी की एक ई एफआईआर दर्ज करवाई गई थी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पाया कि घटना चोरी की नही बल्कि लूट की है जिसके आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर मैनुएल व डिजिटली दिनों तरह से कार्यवाई को आगे बढ़ाया जिसमें दोनों अपराधियो को पुलिस द्वारा आज लुटे गए बैग व मोटरसाइकिल समेत शहबाज पुत्र नबाव , साहिब पुत्र नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सुनिए एसपी देहात का बयान
लूट का शिकार हुए गौरव फाइनेंस कर्मी है लेकिन लूट के दिन छुट्टी होने के कारण उनके पास कैश कलेक्शन नही था इसलिए लुटेरों के हांथ कैश नही लगा गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूँछतांछ की जिसमे दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया इस घटना की वह पिछले कई दिनों से रैकी कर रहे थे 26 तरीख को मौका पा कर घटना को अंजाम दिया और बजह पूछने पर दोनों ने बताया ऐय्याशी व आवश्यकताएं पूरी करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था।