अपनी नई-नवेली दुल्हन को नूडल्स खाना सिखा रहा पति, लोग बोले- बहुत सुंदर भाई साहब
सोशल मीडिया गजब की चीज है। कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर लोग बहुत ही खुश हो जाते हैं। एक पति और उसकी नई-नवेली पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें खास बात यह है कि दोनों एक होटल में गए हुए हैं और नूडल्स खा रहे हैं। इस दौरान पति अपनी पत्नी को चॉपस्टिक से नूडल्स खाना सिखा रहा है। वीडियो देखते ही लोग एकदम से खुश हो गए।
दरअसल, इस वीडियो को उस रेस्त्रां के आधिकारिक इंस्टाग्राम से ही शेयर किया गया है। इंडिया टुडे की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम साईं गुरुंग है और वह उसकी पत्नी का नाम अक्षिता गुरुंग है। यह दोनों इस रेस्त्रां में पहुंचे हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि यहां काफी चहल-पहल है और यह फैमिली रेस्त्रां लग रहा है जहां लोग काफी संख्या में जाते हैं।
इसी बीच दोनों ने अपने लिए नूडल्स आर्डर किया और यह उनकी टेबल पर आ गया। पति ने चॉपस्टिक से नूडल्स खाना शुरू कर दिया लेकिन शायद पत्नी को चॉपस्टिक यूज करना नहीं आता था तो पति ने उसे अपनी उंगलियों से बताना शुरू कर दिया कि चॉपस्टिक का यूज कैसे किया जाता है। देखते ही देखते पत्नी ने भी चॉपस्टिक से नूडल्स उठाया और अपने मुंह में रख लिया।