लुधियाना विस्फोट: पीड़ितों से मिले सिद्धू, बोले- बंगाल की तरह पंजाब में भी चुनाव से ठीक पहले गड़बड़ी

पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास स्थित लुधियाना के एक जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीतिक एजेंडा बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों में डर फैलाया जा रहा है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक एजेंडे के नाम पर डर फैलाया जा रहा है। यही नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा है। वोटों के ध्रुवीकरण के लिए निर्दोष लोग मारे जाते हैं।”
गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास स्थित लुधियाना के एक जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। विस्फोट दोपहर करीब 12.22 बजे दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ। इमारत की दूसरी मंजिल में आठ कोर्ट रूम हैं, लेकिन वकीलों के एक वर्ग की हड़ताल के कारण गुरुवार को वहां बहुत कम लोग मौजूद थे। घायलों में एक की पहचान अधिवक्ता आरएस मंड के रूप में हुई है।