‘खालिस्तानी’ इंस्टा पोस्ट: कंगना रनौत से मुंबई पुलिस के सवाल-जवाब, एक घंटे से अधिक पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार (Kangana Ranaut) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ और बेबाक बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। कंगना के पोस्ट अक्सर विवादों में आ जाते हैं। ऐसे ही एक विवादित पोस्ट को लेकर कंगना को पश्चिमी उपनगर खार थाने में किसानों के संबंध में सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुईं, जहां उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ हुई। कंगना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे थाने पहुंची थीं और एक घंटे से अधिक वक्त के बाद बाहर आईं।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत से एक पन्ने से भी अधिक बड़ा बयान दर्ज करवाया है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा, ‘इस केस में हाई कोर्ट में हमारी अगली तारीख 25 जनवरी है। हमें पूरा विश्वास है कि न्याय जरूर होगा।’ याद दिला दें कि किसानों के संबंध में दी गई टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि वह अपना बयान दर्ज कराने थाने पहुंची थी। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। सिद्दिकी ने बंबई उच्च न्यायालय से यह भी कहा था कि वह 22 दिसंबर को खार पुलिस के सामने पेश होंगी। बुधवार को हालांकि उनके वकील ने उनकी पेशी के लिए एक और तारीख मांगी थी।