
देहरादून।
धामी सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में रामायण व गीता का अध्ययन कराने का फैसला लिया है जिसको लेकर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी ने मुख्यमंत्री धामी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए राजपाट छोड़कर वन गबन किया उससे बच्चों में अपने माता पिता के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी व जिस तरह से कृष्ण ने गीता का ज्ञान दे कर समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने व जीवन जीने की शैली के बारे में बताया उससे समाज मे फैली बुराइयां दूर होगी इसलिए मदरसा बोर्ड मदरसों में मुस्लिम बच्चों को भी कुरान के साथ साथ आधुनिक शिक्षा व भगवान राम व कृष्ण के बारे में भी बच्चों शिक्षित करने का काम करेगा।