उत्तराखंड

NSUI Student Leader Suspended: निष्कासित छात्रनेताओं की चेतावनी, राहुल गांधी और खड़गे से करेंगे शिकायत

13 फरवरी को कांग्रेस भवन में एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद मंगलवार को संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई के चार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. वहीं छात्र नेताओं ने मीडिया के समक्ष आकर अपने निष्कासन का विरोध जताते हुए अपना पक्ष रखा है.निष्कासित किए गए छात्र नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का इसलिए विरोध किया जा रहा था, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की नियुक्ति अवैध तरीके से की गई है. इस मामले में निलंबित किए गए चमोली के जिला अध्यक्ष रहे संदीप नेगी ने कहा कि विकास नेगी को उत्तराखंड कि एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लेकिन विकास नेगी ने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में परोक्ष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का खुला समर्थन देकर एनएसयूआई के प्रत्याशियों को हराने का काम किया था.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button