देहरादून।
बीजेपी ने उत्तराखंड में हरेला पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में पौधारोपण की जिम्मेदारी पूर्व केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को दी है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पाण्डेय ने कहा कि कोरोना काल में कई लोग बीना ऑक्सीजन के काल के गाल में समा गए, इसलिए पार्टी ने ऑक्सीजन की दूर करने व पर्यावरण को संरक्षित कर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर वृक्ष रोपण करने का निर्णय लिया है, ।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में पाण्डेय ने कहा कि हर बूथ पर 20 पौधे लगाए जाएंगे। इसके आलावा हरेला पर्व के दिन पूरे प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा कार्यकर्म आयोजित होंगे। साथ ही उन्होने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे 23 जून से अबतक 94 हजार कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्म में सहभागिता की। अभी तक कुल 60 हजार पौधे लगाए जा चूके हैं। 5 लाख पौधे हरेला में लगाने का लक्ष्य है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके। उन्होने कहा अब तक 50 विधानसभा का हम दौरा कर चूके हैं। ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत ना हो इसलिए सभी कार्यक्रताओं व आम जनता से अपील करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा अपने हर यादगार लम्हें को ख़ूबसूरत बनाने के लिए एक वृक्ष जरूर लगाएं।